UP Crime News: बरेली के भोजीपुरा में आवारा पशुओं की वजह से खेत की रखवाली करने गए किसान की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. किसान का शव खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा मिला. किसान की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


रोज करते थे खेत की रखवाली


भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सुरला गांव निवासी 45 साल के जगदीश रात में रोजाना की तरह खेत में फसल की रखवाली करने गए हुए थे. सुबह जब गांव वाले खेत पहुंचे तो जगदीश का शव खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. इसके बाद किसान के परिवार वालों को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी होते ही भोजीपुरा थाने की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई का कहना है कि खेत में जानवरों से फसल की रखवाली के लिए भैया रोज जाया करते थे. उनकी किसी ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.


वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि आज सुबह भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सुरला गांव में 45 साल के जगदीश का खेत में शव मिला. उसके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं. मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


बीते दिन बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौराहे पर सरेआम कच्ची शराब बेचने के विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सीटी एसपी ने बताया था कि सुरजीत नाम के व्यक्ति की गंगापुर चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


UP Politics: क्या यूपी में मायावती का विकल्प बन रहे हैं चंद्रशेखर आजाद, जानिए- खुद क्या दिया जवाब?