Bareilly News: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली में इकरा बी (Iqra B) और आकाश (Akash) की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां आकाश को 4 महीने जेल में बिताने पड़े तो इकरा बी को 2 साल अनाथालय और नारी निकेतन में बिताने पड़े. जब इकरा बी बालिग हो गई तो उसने धर्म परिवर्तन कर आकाश के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. इकरा बी ने मढ़ीनाथ (Madhinath) स्थित अगस्त मुनि आश्रम में आकाश के साथ शादी की.


शादी से पहले पंडित केके शंखधार ने गंगाजल और गौमूत्र से इकरा का शुद्धिकरण करवाया और फिर दोनों की मंत्रोच्चार के साथ विवाह करवाया. इसके बाद इकरा बी ने प्रीति बनकर आकाश के साथ 7 फेरे लिए. आकाश ने प्रीति को मंगलसूत्र पहनाया और मांग में सिंदूर भरा. विवाह संपन्न होने के बाद पंडित ने दोनों को राम दरबार की फोटो और श्री रामचरितमानस भेंट की.


कैसे मिले थे इकरा बी और आकाश?


वहीं इकरा बी उर्फ प्रीति ने बताया कि वो बरेली से 70 किलोमीटर दूर सिरौली कस्बे में रहती है, जहां रामपुर जिले के टांडा का आकाश बॉलीबॉल मैच खेलने के लिए आता था. इस दौरान दोनों एक-दूसरे से मिले और मोहब्बत हो गई. इसके बाद दो साल पहले दोनों ने शादी करने का फैसला किया. साथ ही दोनों अपने-अपने घरों से भाग गए. इकरा के परिवार वालों ने आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया.


'तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह से इकरा को नफरत'


पुलिस ने कुछ दिन बाद दोनों को बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां इकरा बी नाबालिग निकली. ऐसे में आकाश को जेल भेज दिया गया और इकरा को आर्य समाज अनाथालय भेज दिया गया. बालिग होने पर कुछ महीने नारी निकेतन में बिताने पड़े. फिर इकरा ने प्रीति बनकर आकाश के साथ शादी कर ली. पंडित केके शंखधार का कहना है कि इकरा को तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह से नफरत है. इस वजह से उसने आज घर वापसी की है. पहले गोमूत्र और गंगाजल से इकरा का शुद्धिकरण करवाया गया और फिर विधि विधान से दोनों की शादी करवाई गई.


ये भी पढ़ें- UP News: कानपुर देहात में मानवता शर्मसार, नवजात को मिट्टी में जिंदा दफनाया, पुलिस ने शुरू की जांच