Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में साइमा से शालिनी बनी युवती की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है. साइमा को अपने ही गांव के विपिन नाम के हिंदू युवक से मोहब्बत हो गई. लेकिन जब ये बात साइमा के घर वालो को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया और साइमा की शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से तय कर दी. इसके बाद साइमा ने घर वालों से बगावत की और घर छोड़कर वो थाने पहुंच गई, जहां साइमा पुलिस से विपिन से शादी करने की जिद करने लगी.


इसके बाद साइमा ने विपिन से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली. वहीं उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दरअसल, बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में साइमा ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शालिनी रख लिया और विपिन उर्फ शरद से शादी कर ली. अगस्त मुनि आश्रम में पंडित के के शंखधार ने साइमा का शुद्धीकरण कराया, इसके बाद हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी करवाई. साइमा देवरानिया थाने पहुंची और जिद करने लगी कि मुझे विपिन से शादी करनी है. वरना मैं अपनी जान दे दूंगी. 


विपिन ने बरेली पहुंचकर की साइमा से शादी
पुलिस ने विपिन को फोन करके इसकी जानकारी दी और उससे शादी करने को कहा. विपिन बरेली पहुंचा और साइमा के साथ शादी कर ली. विपिन का कहना है कि साइमा के घरवालों ने धमकी दी है कि अगर तुम गांव आ गए तो तुम्हे जान से मार देंगे.


साइमा उर्फ शालिनी का कहना है कि वो विपिन से मोहब्बत करती है और 6 साल से हम लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं. इसलिए मैंने विपिन से शादी कर ली.है. शालिनी का कहना है कि वो बालिग है और उसने अपनी मर्जी से विपिन से शादी की है. 


इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है, जिसमें एक युवती ने दूसरे धर्म के लड़के के साथ शादी की है. उसने सुरक्षा की मांग की है. अभी दोनो के बारे में जानकारी नहीं है कि वो कहा है और न ही कोई लिखित शिकायत मिली है. अगर वो मिलती है तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी को पीएम मोदी ने दी सौगात, 1,780 करोड़ की इन योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण