Bareilly News: बरेली में एक मुस्लिम युवक को पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करना भारी पड़ गया. कामरान नाम के इस शख्स ने अपने समुदाय के लोगों के सामने बीजेपी की योजनाओं की तारीफ की थी, जिससे गुस्साए लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल कामरान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 


मोदी-योगी की तारीफ करना पड़ा भारी


ये मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में सैलानी इलाके का है. जहां रहने वाले कामरान नाम के शख्स ने अपने आसपास के लोगों के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम और सीएम योगी आदित्यनाथ को कृष्ण बताया था. यही नहीं उसने बीजेपी सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की.


लोगों ने कर दी युवक की पिटाई


इस बात से उसके समुदाय के लोग भड़क गए और उन्होंने कामरान की बुरी तरह पिटाई कर डाली. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. कामरान ने बीजेपी से उनकी जान की रक्षा करने की अपील की और कट्टरपंथियों से उसे बचाने की गुहार लगाई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में बारादरी थाने में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. 


यह भी पढ़ें-


UP News: गोरखनाथ मंदिर हमले के अभियुक्त को पूछताछ के लिए लाया गया एटीएस मुख्यालय, अधिकारियों ने किया बड़ा दावा


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात