Bareilly News: बरेली में एक मुस्लिम युवती ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को हिंदू धर्म अपनाकर शादी की और अपना नाम भी बदल लिया. फरीदपुर की रहने वाली 21 साल की शबाना अब शिवानी बन गई है और उसने अरविंद के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है. 


मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम पर आचार्य पंडित के के शंखधार ने गोमूत्र और गंगाजल से शबाना का शुद्धिकरण करवाया. जिसके बाद मंत्रोच्चार से शबाना ने अरविंद के साथ सात फेरे लिए. मिली जानकारी के अनुसार, फरीदपुर के भगवंतापुर की रहने वाली शबाना पड़ोस के गांव केरुआ के रहने वाले अरविंद से मोहब्बत करती है. 


भोलेनाथ की पूजा करती है शबाना 


शबाना भगवान भोलेनाथ की पूजा करती है और उनका जलाभिषेक भी करती है. इतना ही नहीं वो ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप भी करती है. उसकी भोलेनाथ में बहुत आस्था है. शबाना अब शिवानी बन गई है. उसका कहना है कि इस्लाम में महिलाओं को बच्चा पैदा करनी वाली मशीन समझा जाता है. उसकी मां भी बच्चे पैदा करते करते मर गई थीं. 


दोनों धर्मों पर क्या बोली?


शबाना के आठ भाई हैं और वो इकलौती बहन है. मां बाप दोनों की मौत हो चुकी है. शबाना ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में महिलाओं को हिजाब और बुर्का पहनना पड़ता है. जबकि यहां खुली हवा में सांस लेने को मिलता है. हिंदू धर्म में महिलाओं को सम्मान मिलता है. शबाना ने इस्लाम में बुर्का, हिजाब, तीन तलाक, हलाला, बहु विवाह को कुप्रथा भी बताया.


शबाना की अरविंद के साथ शादी करवाने वाले आचार्य पंडित के के शंखधार का कहना है कि आज गौमूत्र और गंगाजल से शबाना का शुद्धिकरण करवाया. जिसके बाद उसने सनातन धर्म अपना लिया है. उनका कहना है कि वो अब तक कई मुस्लिम महिलाओं की इस तरह शादी करवा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: आजम खान की संपत्तियों पर छापेमारी के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति