Bareilly News: बरेली (Bareilly) रेलवे स्टेशन के जंक्शन के पास से एक विदेशी युवती का अपहरण हो गया है. दरअसल, नेपाल से आए परिजन अपनी बेटी को मानसिक अस्पताल में दिखाने के लिए आए थे. परिजन जब मानसिक अस्पताल से जंक्शन पहुंचे तो वहां से एक बाइक सवार युवक मंदबुद्धि युवती को होटल दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और फिर वापिस नही लौटा. लड़की के पिता ने बेटी के अपहरण को लेकर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
दरअसल, नेपाल की रहने वाली 16 साल की लड़की के अपहरण के बाद जिम संचालक अनूप ने बताया कि लड़की के पिता और जीजा उसे बरेली के मानसिक चिकित्सालय में इलाज करवाने के लिए नेपाल से आए थे वो सुबह मानसिक अस्पताल पहुंचे और उसके बाद शाम को होटल में रुकने के लिए रूम देखने को बरेली रेलवे स्टेशन जंक्शन पर पहुंचे. उनके पास आधार कार्ड नहीं था जिस वजह से उन्हें होटल में रूम नहीं दिया गया. इस बीच एक बाइक सवार युवक उनके पास आया और उन्हें होटल दिलाने की बात कहकर लड़की को अपने साथ बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया और वापस नहीं लौटा.
पुलिस मामले की कर रही जांच
परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन लड़की नहीं मिली. इसके बाद वो जंक्शन पुलिस चौकी पहुंचे जहां पर वहां पुलिसकर्मी नहीं मिले. परिजन काफी तलाश करने के बाद वापिस नेपाल लौट गए और उन्होंने अपने परिचित अनूप के ससुर को फोन किया. इसके बाद अनूप के ससुर ने शहर कोतवाली में मुकदमा लिखवाने में उनकी मदद की.
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि नेपाल की एक युवती बरेली में मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए आई थी, लेकिन इस बीच उसका किसी ने अपहरण कर लिया. जिसकी रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज की गई है. पुलिस की टीम युवती की तलाश में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है.
यह भी पढ़ें:-