Bareilly News: यूपी के बरेली में किन्नर की गैर मौजूदगी में किराएदार को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए की लूट का सनसनीखेज मामला लगा है. किन्नर ने आरोप लगाया है कि जब वो घर पर नहीं थे तब बदमाश उसके घर आए और किराएदार को बंधक बनाकर उनका पूरा घर खंगाल डाला. किन्नर ने आरोप लगाया है की बदमाश उसके घर से 40 लाख रुपए कैश और 400 ग्राम सोना लूटकर ले गए है. वहीं पहले पुलिस घटना से इंकार कर रही थी लेकिन बाद में मुकदमा दर्ज किया गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, किला थाना क्षेत्र के मुरावपुरा निवासी रजनी किन्नर का आरोप है कि वो पीलीभीत गई थी. उसके घर पर किरायेदार रह रहे थे, मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 7 से 8 बजे के बीच 4 बदमाश आए. उन्होंने सबसे पहले किराएदार को बंधक बनाया. उन सभी को गन प्वाइंट पर लेकर सबके मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए जिसके बाद उन लोगो ने पूरा घर खंगाल डाला और 40 लाख कैश और 400 ग्राम सोना लूट कर ले गए. नीरज किन्नर का कहना है की उनकी गुरु पूनम किन्नर जेल में बन्द है और काफी बीमार है. इसलिए हम सभी शिष्यों ने अपने सारे जेवर बेचकर रूपए इक्कठे किए थे, ताकि उनकी जमानत करवा सके.
पुलिस कर रही मामले की जांच
नीरज किन्नर ने मामले की लिखित तहरीर किला थाने में दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगो से पूछताछ भी की गई हैं. आस पड़ोस के लोगो से भी पूछताछ की गई है और बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं पहले पुलिस घटना से इंकार कर रही थी लेकिन बाद में मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:-
UP News: प्रमोद तिवारी या मोना मिश्रा, ब्राह्मण चेहरे को कांग्रेस बनाएगी यूपी प्रदेश अध्यक्ष?
UP Politics: यूपी में आठ साल में सुनील बंसल ने चार बार दिखाई अपनी 'धाक', अब इन वजहों से मुश्किल होगी धर्मपाल सिंह की राह