Bareilly News: बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने साले बहनोई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटी गई रकम में से 3,95,000 रुपए, मोबाइल और लूट में शामिल दो बाइक बरामद की हैं. पुलिस अभी मुख्य आरोपी की तलाश में लगी हुई है. सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में छानबीन कर रही थी.
दरअसल, बरेली में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है. बदमाशों ने लकड़ी व्यापारी से 23 नवंबर को 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था. जब लकड़ी व्यापारी अपनी मोटरसाइकिल से रुपए लेकर अपनी दुकान पर जा रहा था. उसी दौरान बाइक पर आए 2 बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूट लिया और पल भर में आंखों से ओझल हो गए.
क्या है पूरा मामला?
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियाबल में लकड़ी व्यापारी से 6 लाख रुपए की लूट हुई थी. लूट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाशों के चेहरे और बाइक का नंबर नहीं आ रहा था. इसके बाद पुलिस ने सर्विंलास और मुखबिर के जरिए लूट की घटना का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की.
एसएसपी ने बताया कि लूट की घटना में चार-पांच लोग शामिल थे. इसमें एक साले बहनोई भी शामिल हैं, जिन्होंने लूट की थी. पुलिस ने अभी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3,95,000 रुपए, मोबाइल और लूट में शामिल दो बाइक बरामद की गई हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
यह भी पढ़ें:-