Bareilly News: बरेली के सुभाषनगर थाने में आज एक सिपाही ने जमकर हंगामा किया. सिपाही शराब पीकर थाने पहुंचा और फिर हाथ में अवैध तमंचा लेकर हंगामा करने लगा. सिपाही ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों पर तमंचा तान दिया. जिसके बाद थाने में हड़कम्प मच गया.


दरअसल बरेली का सुभाषनगर थाना आज सुर्खियों में है, आपको बताते चलें कि यहां तैनात सिपाही ताराचन्द्र आज शराब पीकर थाने पहुंचा. इस दौरान उसके हाथ में अवैध तमंचा था. शराबी सिपाही ताराचन्द्र ने पुलिसकर्मियों पर तमंचा तान दिया. सिपाही को ऐसा करते देख थाने में हड़कम्प मच गया. वायरलेस पर एसएसपी को सूचना दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद सिपाही से तमंचा छीना गया. जिसके बाद जिस थाने में सिपाही ताराचन्द्र तैनात है उसी सुभाषनगर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. 


एसएसपी ने सिपाही को किया निलंबित


एसएसपी रोहित से सजवाण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसएसपी का कहना है कि सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं इस तरह की घटना यूपी पुलिस की छवि को बदनाम करने का काम करती है. फिलहाल ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से समाज मे एक अच्छा सन्देश जरूर जाता है. 


कानपुर देहात पुलिस की भी हो रही है चर्चा


आपको बता दें कि कानपुर देहात में पुलिस की लापरवाही के चलते कोर्ट में पेशी के दौरान रेप और हत्या के आरोप में जेल में बन्द कैदी पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. एक महीने में ये दूसरा कैदी है जो पेशी के दौरान पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. कैदी के फरार की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. अब कानपुर देहात पुलिस की इस मामले को लेकर किरकिरी हो रही है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: मुरादाबाद में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली आज, कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश


NCRB Report: दिल्ली में 2019 की तुलना में 2020 में कम हुए अपराध, केंद्र सरकार ने राज्यसभा में पेश किए आंकड़े