Bareilly Crime: शराबी पति से परेशान पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, पत्नी फरार, भाई गिरफ्तार
UP Crime News: यूपी के बरेली में पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दीय जिसके बाद पुलिस ने महिला के भाई को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही महिला की तलाश जारी है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पत्नी ने अपने सगे भाई के साथ मिलकर अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों फरार हो गए. वही पुलिस ने मृतक के साले को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतक की पत्नी अभी फरार है. पत्नी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी भूरा उर्फ रिजवान ने पूछताछ पर बताया कि मेरी बहन रेशमा की शादी बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर निवासी आरिफ से हुई थी. आरिफ और रेशमा के दो बच्चे भी हैं. आरिफ मेरी बहन रेशमा को आए दिन परेशान करता था और शराब पीकर मारता पीटता था. मेरी बहन रेशमा मुझसे हमेशा शिकायत करती थी. पति पत्नी के बीच में मन-मुटाव होने के कारण दोनों अलग-अलग किराए के मकान में रहने लगे. रेशमा जहां किराये के मकान में रहती थी, वहां आरिफ पहुंचकर शराब पीकर उसे गाली देने लगता था, जिससे मकान मालिक रेशमा से कमरा खाली करने को कहते थे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, महिला फरार
इसके बाद लगभग एक महीने पहले रेशमा ने सकलैन नगर में निसार अहमद के घर में किराए पर रहना शुरु किया था. इस बात की जानकारी जब आरिफ को हुई, तो 18 जून की शाम को आरिफ, निसार अहमद के घर पहुंचकर शराब पीकर रेशमा के साथ गाली गलौच करने लगा. आरिफ छुरी लेकर रेशमा को धमका रहा था. जब मैने आरिफ से छुरी छीनना चाही, इसी छीना-झपटी में उसने मुझे मां बहन की गाली देना शुरू किया. मैंने आरिफ से छुरी छीन ली और गुस्से में आरिफ की गर्दन पर छुरी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.एसपी सिटी का कहना है की आरिफ की पत्नी की तलाश की जा रही है जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा
Hardoi Crime News: घरेलू विवाद में ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया