Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. दिन में भोजीपुरा में ताज़िए में डीजे को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया तो रात होते होते नगर निगम की निर्माणाधीन टंकी की सटरिंग गिरने से 21 मजदूर उसमे दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू टीम ने सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला. सभी मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमे से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित में रात करीब 11 बजे टंकी का लिंटर डालने का काम किया जा रहा था. लिंटर डालने के लिए सटरिंग लगाई जा रही थी कि अचानक से यह हादसा हो गया. इस हादसे में 6 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ना तो पर्याप्त मजदूर वहां पर मौजूद थे ना उनकी देखरेख करने के लिए कोई और व्यवस्था थी. लेकिन इस मौके पर नगरिया परीक्षित के ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला और अपने निजी वाहनों में अस्पताल पहुंचाया. 


मजदूरों के दबे होने की सूचना से मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. टंकी की ऊंचाई ज्यादा होने से और अंधेरा होने के चलते मजदूरों को बाहर निकालना कठिन हो गया. वहीं बड़ा सवाल ये है कि रात के अंधेरे में बिना रोशनी के इंतजाम किए लिंटर डालने की ऐसी क्या जरूरत हो गई थी. क्या ये काम दिन में नही हो सकता था. ऐसे में ठेकेदारों को गरीब मजदूरों को जिंदगी से खेलने का अधिकार किसने दे दिया. मजदूरों के दबे होने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर नगर निगम, फायर विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. एएसपी साद मियां खान ने बताया की करीब 21 मजदूर दबे थे. जिनको रेस्क्यू टीम ने निकाला है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर निगम , फायर ब्रिगेड विभाग समेत सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद है. वहीं रात के घनघोर अंधेरे की वजह से सर्च ऑपरेशन भी सही ढंग से नहीं हो पाया है. 


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: यूपी में नए BJP अध्यक्ष के एलान से पहले आज दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, शुरू हुई ये अटकलें


Bihar Politics: JDU-RJD गठबंधन होने पर फिर बोले आजम खान के बेटे, कहा- आज बिहार में..