Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता ने शादी के 20 दिन बाद ही अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति का अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया. वहीं घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने एक दिन पहले थाने का घेराव किया और सड़क पर जाम लगाया, तो कलेक्ट्रेट का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह घटना बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर की है.


दरअसल, नवंबर में जगतपुर में रहने वाले सोनू सागर की शादी चांदनी नाम की लड़की से हुई थी. आरोप है कि शादी के 20 दिन बाद ही चांदनी अपने पति सोनू को अपने साथ ले गई और फिर अपने प्रेमी की मदद से उसका अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के करीब एक महीना बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी सोनू सागर की पत्नी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिस वजह से परिजन आक्रोशित हैं.


परिजनों को दिया कार्रवाई का आश्वासन
परिजनों ने एक दिन पहले बारादरी थाने का घेराव किया था और सड़क पर जाम लगा दिया था. जिसके बाद परिजन बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कोतवाली और बारादरी थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा. मौके पर सीओ सिटी स्वेता यादव और एडीएम सिटी आर डी पांडे ने पहुंच कर परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. 


परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों से सांठ-गांठ कर ली है, जिस वजह से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सोनू सागर की बहन का कहना है कि पुलिस ने सोनू सागर की पत्नी चांदनी को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया. पुलिस ने अभी तक सोनू का शव भी बरामद नहीं किया है. जिस वजह से इंसाफ की आस में परिजन दर-दर भटक रहे हैं. इस मामले में एडीएम सिटी आर डी पांडे का कहना है कि बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू के परिजन कलेक्ट्रेट आए थे और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.


एडीएम सिटी ने बताया कि इस मामले में बारादरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि सोनू की पत्नी और उसके आशिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक सोनू की हत्या करने के बाद उसके शव को नहर में फेंक दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि शव को नहर में फेंके हुए एक महीने के लगभग हो चुका है. ऐसे में शव का मिलना काफी मुश्किल हो गया है.


यह भी पढ़ें:-


Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने किया दावा, जानें- क्या कहा?