Bareilly News: जिंदगी की जंग हार गया सेना का जवान सोनू, चलती ट्रेन में चढ़ते समय टीटीई के धक्का देने का आरोप
UP News: बरेली स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो वो पानी लेने के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 पर उतरे थे. इसी दौरान ट्रेन चल दी, सोनू ने भागकर ट्रेन पकड़ी. इस दौरान टीटीई ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया.
Bareilly News: सेना के जवान सोनू आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए. कई दिन तक अस्पताल में चले इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. चलती ट्रेन से टीटीई पर धक्का देने से फौजी सोनू के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए थे. जिसके बाद मिलिट्री हॉस्पिटल में 17 नवंबर से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सोनू इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए.सोनू की मौत से उनके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
बरेली में हादसे का शिकार हुए सोनू
बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले, आतंकियों से मोर्चा लेने वाले फौजी सोनू बरेली (Bareilly) में एक बड़े हादसे का शिकार हो गए. आरोप है कि फौजी सोनू बरेली जंक्शन पर पानी लेने के लिए उतरे थे. इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस चल पड़ी. फौजी ने भागकर ट्रेन पकड़ी और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया. आरोप है कि इस दौरान फौजी को टीटीई ने धक्का दे दिया. फौजी सोनू राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और अपने दोनों पैर गंवा बैठे.
सोनू को सेना के जवानों ने मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनकी टीम सर्जरी हुई लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे फौजी सोनू के भाई जितेंद्र ने बताया कि फौजी सोनू सिंह बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव के रहने वाले थे. जितेंद्र ने बताया कि उनके लड़का होने वाला था परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाने के लिए सोनू घर आए थे. जिसके बाद उनको निर्देश मिला था किशनगढ़ के लिए आना है. वहीं के लिए वह राजधानी एक्सप्रेस से जा रहे थे.
'सेना ने खोया अपना जवान'
बरेली रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो वो पानी लेने के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 पर उतरे थे. इसी दौरान ट्रेन चल दी, सोनू ने भागकर ट्रेन पकड़ी. इस दौरान टीटीई ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. जिससे सोनू का एक पैर वहीं कट गया था और दूसरा बुरी तरह कुचल गया था. बाद में उनका दूसरा पैर भी काटना पड़ा. उनकी तीन सर्जरी हुई लेकिन इंफेक्शन से सोनू की मौत हो गई. फौजी सोने के घर में हम आठ भाई बहन है. चारों बहनों की शादी हो चुकी है.
सोनू दूसरे नंबर के भाई थे. परिवार में मां, पिता, दादी है. सोनू के दो बच्चे हैं पत्नी है. जितेंद्र ने कहा मैंने अपना भाई खोया है, सेना ने अपना एक जवान खोया है, मैं भी एक सैनिक हूं. एक परिवार ने अपने पुत्र को खोया है, किसी ने भाई को किसी ने पिता को खोया है. मुझे भारत सरकार, न्यायपालिका और सेना पर पूरा भरोसा है.मुझे और मेरे परिवार को न्याय मिलेगा.
यह भी पढ़ें:-
Kannauj News: कन्नौज से लोकसभा चुनाव क्यों लड़ेंगे अखिलेश यादव? सपा प्रमुख ने खुद बताई ये वजह