Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बुधवार को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1541 केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है. प्रदेश में 6.69 लाख अभ्यर्थी बुधवार को परीक्षा देने जा रहे हैं. इसी के साथ दो पालियों में परीक्षा कराई जा रही है. एक सुबह 9 से 12 तो दूसरी दोपहर में 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा. बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को इस बार बीएड की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है.
परीक्षा के लिए किए गए हैं कड़े इंतजाम
बरेली समेत प्रदेश के सभी जिलों में हो रही बीएड की परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्रों के पास फोटो कॉपी की दुकानें बंद रखी जायेगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा करवाई जा रही है. बरेली में 30 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा सबसे अच्छा प्रोफेशन है. जहां सबसे ज्यादा सम्मान मिलता है. खास तौर पर महिलाओ के लिए सबसे अच्छा प्रोफेशन शिक्षा क्षेत्र माना जाता है.
75 जिलों के 1541 केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा
इसी के साथ बुधवार को होने वाली परीक्षा नकल विहीन करवाना शासन, प्रशासन और सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. एक ओर जहां शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे है तो वहीं सरकार के लिए भी आज परीक्षा का दिन है. इसके अलावा प्रदेश के सभी 75 जिलों में बीएड की परीक्षा आयोजित की गई है. तो वहीं प्रदेश में 1541 केंद्रों पर ये परीक्षा कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
LPG Price Hike: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए यूपी के इन बड़े शहरों में क्या हैं दाम?