Bareilly Businessman Murder: बरेली में दो दिन से गायब कारोबारी की लाश मिली है. बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी निवासी कारोबारी दीपक गांधी का शव बन्नू बाल कॉलोनी में कार से मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दी है. एसएसपी ने खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है. हत्या की खबर लगते ही परिवार सदमे में है.
ये घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की बन्नूबाल कालोनी की है, जहां दो दिन पहले लापता हुए कारोबारी दीपक गांधी का शव मिला है. एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि दीपक गांधी के परिजनों के मुताबिक 18 सितंबर को दीपक की बेटी नेहा गांधी ने प्रेमनगर थाने में अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता शाम को 5 बजे मारुति SX4 गाड़ी से बाहर गए और देर रात तक वापस नहीं आए और उनका फोन भी बंद आ रहा है.
सड़क किनारे खड़ी मिली मारुति
पुलिस को मिली इस सूचना पर टीम गठित की गई. पुलिस टीम को सर्च के दौरान बन्नू बाल मोहल्ला थाना इज्जतनगर क्षेत्र के पास सड़क के किनारे मारुति SX4 गाड़ी और दीपक गांधी का मृत शरीर प्राप्त हुआ है. मौके से एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी. शरीर देखकर ऐसा लग रहा है कि गर्मी की वजह से मृतक की बॉडी डीकंपोज हो गई है. पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है.
शव देख कर ऐसा लगता है कि हत्या के बाद उनके शरीर पर केमिकल डाला गया है. पुलिस और परिजन हत्या के पीछे रुपयों के लेन देन की वजह मान रहे हैं. दीपक का साबुन और डिट्रर्जेंट का बड़ा कारोबार था. फिलहाल पुलिस की सर्विलास टीम, क्राइम ब्रांच के साथ साथ कई टीमें खुलासे में लगाई गई है. पुलिस के मुताबिक जो भी तथ्य निकल के सामने आएंगे उनके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी और जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
जौहर विश्वविद्यालय में जमीन के नीचे दबी मिली नगर पालिका की सफाई मशीन, आजम खान समेत चार पर FIR