Bareilly News: बरेली में बोले मंत्री धर्मपाल सिंह- हमारे पास एक बुलडोजर विकास और एक विनाश का, आवारा पशुओं से मिलेगा छुटकारा
Dharampal Singh in Bareilly: पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं की एक बहुत बड़ी समस्या है. चुनाव के समय भी ये समस्या उठी थी, जिसका समाधान अब कर दिया जाएगा.
![Bareilly News: बरेली में बोले मंत्री धर्मपाल सिंह- हमारे पास एक बुलडोजर विकास और एक विनाश का, आवारा पशुओं से मिलेगा छुटकारा Bareilly News: Cabinet Minister Dharampal Singh said- We have one bulldozer for development and one destruction in bareilly in up ann Bareilly News: बरेली में बोले मंत्री धर्मपाल सिंह- हमारे पास एक बुलडोजर विकास और एक विनाश का, आवारा पशुओं से मिलेगा छुटकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/88e495f2b1622146a6d9f0b78b753cb1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cabinet Minister Dharampal Singh in Bareilly: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसानों के लिए अच्छी ख़बर है. अब उन्हें आवारा पशुओं के आतंक से छुटकारा मिल सकता है. बरेली पहुंचे पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) के 100 दिन के एजेंडे में इसे शामिल किया गया है. इसके पहले आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार बरेली पहुंचने पर जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.
पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं की एक बहुत बड़ी समस्या है. चुनाव के समय भी ये समस्या उठी थी, जिसका समाधान अब कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "मुझे चुनौतीपूर्ण भरा काम मिला है, लेकिन मैं इसे चुनौती नही मानता, बल्कि मैं इसे अवसर मानता हूं." उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके चीफ सेक्रेटरी के माध्यम से यूपी के सभी 75 जिलों के डीएम को एक आदेश जारी करवाएंगे.
दूध, दही, घी, मूत्र और गोबर से व्यापार होगा: धर्मपाल सिंह
उन्होंने कहा कि डीएम के माध्यम से जिन गौशालाओं की जमीन और चारागाह पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. उन्हें मुक्त करवाएंगे. हम हर न्याय पंचायत पर गौशाला बनाएंगे, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके. धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम गौशालाओं को कमर्शियल बनाएंगे, गाय से निकलने वाले दूध, दही, घी, मूत्र और गोबर से व्यापार होगा, जिससे किसानों को फायदा होगा.
"हमारे पास दो तरह के बुलडोजर"
धर्मपाल सिंह ने कहा कि गाय और किसान दोनों के पास समस्या है. किसान के पास समस्या है कि वो गाय को खिलाएं क्या और गाय के पास समस्या है कि वो अगर खेतों में न जाए तो खाए क्या? इसलिए इस समस्या का समाधान हमारे 100 दिन के एजेंडे में शामिल है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे पास दो तरह के बुलडोजर 'एक विकास के लिए और एक विनाश के लिए' है. उन्होंने कहा कि एक बुलडोजर ऐसा है, जो भू-माफियाओं, आतंकियों, तस्करों पर चलेगा और दूसरे बुलडोजर से विकास होगा.
ये भी पढ़ें-
Agra News: आगरा में निजी अस्पताल, क्लीनिक आज रहेंगे बंद, जानें- क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)