Bareilly News: बरेली (Bareilly) पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अंग्रेजों का बनाया हुआ दल है. अंग्रेज कांग्रेस के जरिए अपनी बात को देश में रखना चाहते थे. इसीलिए पीएम मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले कांग्रेस को तो जोड़ ले फिर भारत जोड़ने की बात करें.
दरअसल, बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं लेकिन पहले राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ ले. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कांग्रेस मुक्त भारत की बात इसलिए करते हैं, क्योंकि कांग्रेस अंग्रेजों का बनाया हुआ दल था.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अंग्रेजों ने कांग्रेस दल को इसलिए बनाया था ताकि वह देशवासियों के सामने अपनी बात को कांग्रेस के माध्यम से रख सके और अपनी बात को मनवा सके. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं.
इसी के साथ धर्मपाल सिंह ने मदरसों को लेकर कहा कि वह चाहते हैं कि मदरसों में पढ़ने वाला गरीब मुसलमान का बच्चा भी देश का आदर्श नागरिक बने. यही वजह है कि मदरसों में बेसिक शिक्षा के सभी नियम लागू किए जाएंगे. जो लोग नियम को नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मदरसों में शुक्रवार को ही छुट्टी हुआ करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि यूपी में डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? भूपेंद्र चौधरी खुद दिया जवाब