Bareilly News: उत्तराखंड (Uttarakhand) की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने सोमवार को बरेली के बनखंडी नाथ मंदिर कृष्ण लीला में फूलों की होली खेली. इस दौरान राधा कृष्ण गुलाब और गेंदे के फूलो से पूरी तरह ढक गए. वहीं उन्होंने अंकिता हत्याकांड पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है और SIT का गठन भी किया गया हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए कहा कि जो अपने परिवार को नही जोड़ सका वो भारत को जोड़ने की बात कर रहा है, ये सिर्फ राजनैतिक आडंबर है.


कैबिनेट मंत्री ने कृष्ण लीला में फूलों की होली खेली
दरअसल, देश भर में इन दिनों राम लीलाओं का मंचन हो रहा है, लेकिन बरेली के बनखंडी नाथ मंदिर में सुबह के वक्त कृष्ण लीला और शाम के वक्त राम लीला का मंचन होता है. इसका संचालन उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी करवाते है. सोमवार को कृष्ण लीला में फूलों की होली खेली गई. जिसमे मंत्री रेखा आर्या और उनके पति ने फूलों की होली खेली. इस दौरान राधा कृष्ण फूलों से पूरी तरह ढक गए. वहीं रेखा आर्या ने कहा कि विगत कई वर्षों से रामलीला और कृष्ण लीला का मंचन होता आ रहा है. इन मंचों के माध्यम से बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम होता है. निश्चित रूप से महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ और युवा सभी लोग इससे जुड़ते हैं. हमारी जो पौराणिक शास्त्रों में कथाएं हैं उनको चारित्रिक रूप से देखने का काम करता है. निश्चित रूप से इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मैं मानती हूं कि इस प्रकार के मंचन से अपनी धर्म संस्कृति संस्कारों का रोपण होता है. इसीलिए मुझे यहां आने का मौका मिला है. पारिवारिक रूप से मैं कृष्ण लीला और रामलीला से जुड़ी हुई है. 


यह भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav Health: अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य सुधार, बीपी और ऑक्सीजन लेवल मेंटेन


अंकिता हत्याकांड पर सरकार का पक्ष रखते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मैं मानती हूं कि अंकिता हत्याकांड मामले में हमारी सरकार ने बड़ी गंभीरता और तत्परता के साथ हर वह कदम उठाया जिससे वह अपराधी बचने ना पाए. मात्र आठ नौ घंटे में अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे हमारी सरकार ने भेजने का काम किया है. इसके अतिरिक्त हमारी सरकार यही नहीं रुकी, एसआईटी का गठन भी किया गया है. एक भी ऐसा कोई व्यक्ति जो षड्यंत्र में शामिल होगा किसी भी तरीके से वह भी बच नहीं पाएगा. एक महिला अधिकारी को एसआईटी की जिम्मेदारी दी गई है. पूरी जांच पड़ताल चल रही है. इसके साथ-साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए मुख्यमंत्री ने न्यायालय से आग्रह किया है. सरकार की ओर से हर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. आर्थिक सहायता भी मुख्यमंत्री की ओर से उस परिवार को दी गई है. मैं स्वयं उस परिवार से मिली हूं. हमारी तो वो आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी है. मुझे उनके मंत्री होने के नाते भी एक महिला होने के नाते भी उनके परिवार में जाने का मौका मिला. उनको विभाग के प्रयासों से जो प्राप्त हो सकता है. उसके लिए हम लोग भी लगे हुए है. बहुत जल्द अंकिता के परिवार को और आर्थिक सहायता दी जाएगी. उस बालिका को न्याय मिल सके उसके परिवार को न्याय मिल सके उस दिशा में बहुत हद तक हम लोग बढ़ चुके हैं और जो छुपे रुस्तम हैं उनको भी निकाल कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम SIT करेगी. किसी प्रकार की कोई लापरवाही कहीं पर भी नहीं हुई है.


राहुल गांधी को लेकर दिया ये जवाब
मंत्री रेखा आर्या ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत से तो पहले से ही जुड़ा हुआ है. जो भारत जोड़ो की बात कर रहे है वो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ पा रहे है, उनका विजन स्पष्ट नहीं है. ये भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक आडंबर है. नवरात्रि के मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के दो पहलू हैं समाज में हम ये भी देखते हैं कि एक बेटी को लेकर एक परिवार बहुत आगे बढ़ जाता है. एक समय ऐसा भी है जहां एक बेटी के आगमन पर माथे पर शिकंज आ जाते हैं. मैंने इस रामलीला मंचन के माध्यम से यह कहने की कोशिश कि हम लोग संकल्प ले कि नौ देवियों को मानने वाले लोग, व्रत रखने वाले, कन्या पूजन करने वाले, उसके पैर को धोकर पीने वाले, हम लोग को दिखाने की कोशिश करते हैं. यदि यह हमारे आचरण में नहीं है तो निश्चित रूप से हमें चिंतन करना चाहिए तभी मां खुश होगी जब हमारे आचरण में शुद्धता, पवित्रता मन विचार पवित्र हो. तभी मां खुश होगी. मां के रूप में एक बेटी जन्म लेती है. इसीलिए हम सभी को लैंगिक समानता की ओर बढ़ना चाहिए.


यह भी पढ़ें:- UP News: सीएम योगी का धार्मिक आयोजनों को लेकर सख्त निर्देश, आयोजक समितियों से भी की एक अपील