Bareilly News: डेंगू और अन्य बीमारियों के चलते कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए
Bareilly Commissioner: कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने कहा कि सीएम योगी के आदेश पर निर्माण कार्य को 15 दिन के अंदर पूरा किया जाए. इसी के साथ उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए.
Bareilly News: बरेली (Bareilly) में जल भराव, डेंगू समेत संचारी रोग और गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए प्रदेश भर में सघन सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई है. प्रदेश के 22 जिलों की नगरीय क्षेत्रों में नोडल अफसरों को तैनात किया गया है. इसी क्रम में कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार ने चौपला पुल के नीचे चौकी चौराहे के पास स्टेशन रोड पर सीवर निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने चौपला से किला फाटक तक जा रहे निर्माण कार्य को देखा. इसी के साथ उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए. सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर उन्हें दुरुस्त कराया जाए.
कमिश्नर ने दिए ये निर्देश
कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के क्रम में निर्माण कार्य को 15 दिन के अंदर पूरा किया जाए. इसी के साथ उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम और कार्यदाई संस्था को पूरा करने के निर्देश दिए. जिससे कि लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. 1 नवंबर को मुख्यमंत्री के आदेश पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा में 15 नवंबर तक डेंगू, मलेरिया और जलभराव से छुटकारा दिलाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया कि चौकी चौराहे पर 400 मीटर और 1600 मीटर ट्रंक सीवर लाइन को जोड़ने वाला चेंबर बनाया जाएगा. चौपला चौराहा पर ओवर ब्रिज के नीचे सीवर के चेंबर की गहराई करीब 7 मीटर है. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंडरग्राउंड नाले की जानकारी कर नगर निगम और जल निगम के अधिकारी आपस में समन्वय करें. इसके बाद का निर्माण शुरू करें. साथ ही चौकी चौराहे पर सीवर लाइन को जोड़ने वाला चेंबर बनाया जाए.
स्मार्ट सिटी में बनेगा 400 सीटर ऑडिटोरियम
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में 400 सीटर ऑडिटोरियम और इनक्यूबेशन सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि ऑडिटोरियम इनक्यूबेशन सेंटर के निर्माण कार्य को तेजी से कराएं. जितना निर्माण कार्य शेष बचा है. उसकी रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर प्रस्तुत करें. लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
गाजियाबाद में 'ईमानदार चोरी', चोरों ने 20 लाख के गहने चुराए, चार लाख के कुरियर से वापस लौटाए