Bareilly News: कुतुबखाना फ्लाई ओवर में कमियां देखकर भड़क उठीं कमिश्नर, अफसरों को लगाई जमकर फटकार
Bareilly Kutubkhana flyover: कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने निर्देश दिए कि फ्लाईओवर जल्दी बनाएं और किसी को असुविधा न हो. इसी के साथ अब पूरा कुतुबखाना फ्लाईओवर सेंट्रल पिलर पर खड़ा किया जाएगा.
Bareilly News: बरेली मंडल की कमिश्नर आईएएस संयुक्ता समद्दार (Sanyukta Samaddar) इन दिनों फुल एक्शन मोड में हैं. पहले उन्होंने जर्जर हो रहे किला पुल का निरीक्षण किया था तो अफसरों को जमकर फटकार लगाई थी. इसके बाद सोमवार को जब वो निर्माणाधीन कुतुबखाना फ्लाई ओवर का निरीक्षण करने पहुंची तो उनका पारा चढ़ गया. फ्लाई ओवर में कमियों को देख उन्होंने अफसरों की जमकर फटकार लगा दी और उन्हें चेतावनी दे तक दे डाली. कमिश्नर का रौद्र रूप देखकर अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. वही उनका वीडियों भी जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 105 करोड़ की लागत से बन रहे कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और पिलर के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है. कुतुबखाना बरेली का बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है. अगर आपके घर पर शादी विवाह है तो बिना कुतुबखाना बाजार जाए आपकी खरीदारी हो ही नहीं सकती. घना बाजार होने की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिस वजह से स्मार्ट सिटी के तहत फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका कमिश्नर आईएएस संयुक्ता समद्दार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक के बाद एक कई सारी खामियां मिलने पर उनका पारा चढ़ गया और फिर उन्होंने अफसरों की जमकर फटकार लगा दी. नवंबर के महीने में भी अफसरों के पसीने छूट गए.
शहर के बीचो-बीच बन रहे कुतुबखाना फ्लाईओवर का कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बोर्ड बैठक के फौरन बाद जायजा लिया. पोर्टल फ्रेम के लिए जगह न होने पर उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों की फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जब जगह नहीं थी तो लेआउट और डिजाइन कैसे पास कर दिया गया. इसके बाद मौके पर ही फीता डालकर उसकी पैमाइश की गई. बार-बार डिजाइन बदले जाने से कमिश्नर काफी नाराज हुईं. उन्होंने कहा कि कुतुबखाना फ्लाईओवर को सेंट्रल पिलर पर ही खड़ा करें.
कमिश्नर ने दिए ये निर्देश
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने निर्देश दिए कि फ्लाईओवर जल्दी बनाएं और किसी को असुविधा न हो. कुतुबखाना फ्लाईओवर का 500 मीटर का हिस्सा पोर्टल फ्रेम में तैयार किया जा रहा था. आधा हिस्सा सेंट्रल पिलर पर था, लेकिन अब पूरा फ्लाईओवर सेंट्रल पिलर पर खड़ा किया जाएगा. इससे एक और कुतुबखाना फ्लाईओवर के आसपास के दुकानदारों को राहत मिलेगी. वहीं राहगीरों के लिए भी सर्विस लेन का रास्ता साफ हो जाएगा. दोनों ओर गाड़ियों का आवागमन हो सकेगा. लइससे आसपास के दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित नहीं होगा.
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज का डिजाइन फाइनल हो चुका है. आईआईटी से लेकर शासन तक पास हो चुका है. कमिश्नर ने पुल की डिजाइन के संबंध में आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी राय जानी. व्यापारियों ने कहा कि उन्हें समस्या होगी. कुतुबखाना फ्लाईओवर के पिलर उनकी दुकानों के सामने आएंगे. इससे उनका व्यापार प्रभावित होगा. जिस पर कमिश्नर ने कहा कि व्यापारियों और स्थानीय लोगों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कमिश्नर ने सेतु निगम के अधिकारियों को कुतुबखाना चौराहे पर जगह को देखते हुए बेहतर डिजाइन और सेंट्रल पिलर पर पुल को खड़ा करने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: यूपी में एक और विधानसभा सीट खाली, रामपुर के बाद अब इस सीट पर भी होंगे उपचुनाव