Bareilly News: Indian Oil के पोर्टल को हैक कर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, बेरोजगार होने के बाद बना साइबर ठग
Bareilly News: यूपी के बरेली से एक साइबर ठग पकड़ा गया है, जिसने इंडियन ऑयल कंपनी के पोर्टल को हैक कर लाखों रुपयों पर हाथ साफ किया है. यह आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पढ़ें खबर-
Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पोर्टल (Indian Oil Portal) हैक करके लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर साइबर क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. कुछ समय पहले ही पुलिस ने इस मामले में बरेली की शहर कोतवाली थाने में आईटी एक्ट (IT Act) की धारा 66-ए और धारा 420/406 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बता दें कि वैसे तो सुप्रीम कोर्ट आईटी एक्ट की धारा 66-ए को खत्म कर चुका है, लेकिन अभी भी इस धारा के तहत लगातार मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
अमन गुप्ता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
जानकारी के मुताबिक, बरेली पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, उसका नाम दीपक है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जानकारी दी है कि बीते 14 सितंबर को इंडेन गैस एजेंसी (Indane Gas Agency) के मालिक अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने शहर कोतवाली में इंडियन ऑयल के पोर्टल को हैक करने की सूचना दी थी. उन्होंने बताया था कि साइबर क्राइम करने वालों ने पोर्टल हैक कर लिया है और लाखों रुपये ठग लिए हैं. पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया था.
एक महीने के अंदर बरेली पुलिस ने पाई सफलता
इसके बाद, जांच करते हुए गुरुवार को पुलिस ने संजय नगर के रहने वाले दीपक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि दीपक, मनीषा गैस एजेंसी नाम की एक कंपनी का मैनेजर था, लेकिन कुछ महीने पहले ही यह एजेंसी बंद हो गई और इसके कनेक्शन अलग-अलग एजेंसियों को ट्रांसफर कर दिए गए. दीपक बेरोजगार हो गया और पैसे कमाने के लिए अपराध का सहारा ले लिया. बताया जा रहा है कि दीपक को इंडियन ऑयल के पोर्टल की अच्छी जानकारी थी. ऐसे में उसने पोर्टल के लॉगइन और पासवर्ड खोज निकाले और फिर इसका फायदा उठाकर लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.
आरोपी ठग से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, साइबर ठग दीपक ने इंडियन ऑयल के पोर्टल को हैक कर के अमन गुप्ता की इंडेन गैस एजेंसी से लाखों रुपये उड़ा लिए. फिलहाल, दीपक पुलिस की गिरफ्त में है और उससे ठगी के तरीके की जानकारी निकाली जा रही है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि उसके साथ और कोई ठग भी शामिल है या नहीं.