Bareilly News: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बरेली पहुंचकर सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे, जो राजस्व का पैसा प्रदेश को मिलना चाहिए था सब जानते है कि वो कहां जाता था.
योगी सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पहले 14 हजार करोड़ का राजस्व मिलता था जो अब बढ़कर 36 हजार करोड़ रुपये हो गया है. पहले पैसा सिंडिकेट और नेताओं की जेब में जाता था.
90 प्रतिशत तक सिंडिकेट खत्म कर दिया गया
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 90 प्रतिशत तक सिंडिकेट खत्म कर दिया है. आबकारी मंत्री ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे,जो राजस्व का पैसा प्रदेश को मिलना चाहिए था सब जानते है कि वो कहाँ जाता था.
मामले की एसआईटी जांच चल रही
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग प्रदेश को बड़ा राजस्व देता है. पिछले साल 36 हजार करोड़ राजस्व मिला था जो इस साल बढ़ाकर 42 हजार करोड़ किया गया है. इसके लिए ग्राउंड लेवल पर जो समस्या है उस पर अफसरों से बात करूंगा. टपरी डिस्टलरी में राजस्व चोरी के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले की एसआईटी जांच चल रही है. अफसरों पर भी मुकदमा कायम होगा और कोई बचेगा नहीं, सभी को जेल भेजा जाएगा.
कार्रवाई से माफियाओ में मचा हड़कंप
नितिन अग्रवाल ने कहा कि नकली शराब की रोकथाम के लिए काफी काम हुआ है, घटनाओं में कमी आई है. प्रदेश में छापेमारी अभियान मजबूत होगा. अभी विभाग को 400 सिपाही मिले हैं. आबकारी मंत्री ने कहा कि शराब की तस्करी में भी काफी गिरवाट आई है. बॉर्डर पर चेकिंग बढाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंडिकेट और अफसरों की सांठ गांठ पर कार्रवाई होगी. अफसरों की जवाबदेही तय होगी.