African Swine Fever: बरेली में 'अफ्रीकन स्वाइन फीवर' का पहला मामला, अब सुअरों में संक्रमण की होगी जांच
UP News: यूपी के बरेली में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) का पहला मामला सामने आया है. आइवीआरआई की तरफ से एक टीम भेजने का फैसला लिया गया है, जो अन्य सुअरों में संक्रमण की जांच करेगी.
![African Swine Fever: बरेली में 'अफ्रीकन स्वाइन फीवर' का पहला मामला, अब सुअरों में संक्रमण की होगी जांच Bareilly News First case of African swine fever came in City now infection in pigs will be investigated African Swine Fever: बरेली में 'अफ्रीकन स्वाइन फीवर' का पहला मामला, अब सुअरों में संक्रमण की होगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/ff203544d440dcfe3800d817d822c9571658403400_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly News: बरेली जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) का पहला मामला सामने आया है. इसके बाद भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर अलर्ट जारी करने के लिए कहा है. आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉक्टर के. पी. सिंह ने गुरुवार को बताया कि देश के मिजोरम,त्रिपुरा और असम के बाद अब बरेली में भी अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
डॉक्टर के. पी. सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले बरेली जिले के नवाबगंज तहसील के भड़सर डांडिया गांव निवासी पशु पालक अनिल कुमार के सुअर को तेज बुखार आया था और कुछ दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.कुमार ने मृत सुअर का नमूना जांच के लिये आईवीआरआई भेजा था. डॉ.सिंह ने बताया कि नमूने की जांच में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि इसके बाद आईवीआरआई की तरफ से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भी पत्र भेजकर अलर्ट और परामर्श जारी करने के लिए कहा गया है.
इस संक्रमण से इंसानों को खतरा नहीं
आइवीआरआई की तरफ से गांव में एक टीम भेजने का फैसला लिया गया है, जो अन्य सुअरों में संक्रमण की जांच करेगी. इसके साथ ही पशुपालकों को जानवरों में ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत उन्हें अन्य से अलग करने की सलाह देगी. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में संक्रमण की पुष्टि होती है, उसके एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर दिया जाता है. हालांकि, इस संक्रमण से इंसानों को खतरा नहीं है. लेकिन अस्वस्थ सुअर के संपर्क में आने वाले पशुपालकों या कर्मचारियों से संक्रमण दूसरे पशुओं में फैल सकता है.
ये भी पढ़ें:-
सावधान! घर में खाना बनाने वाले कुक ने खाली कर दी तिजोरी, डुप्लीकेट चाबी से किया हाथ साफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)