Bareilly News: बरेली (Bareilly) में तीन तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेजकर उससे अपना रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ दिया है. तीन तलाक पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर किला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, तलाक पीड़िता अलीशा ने परिवार से बगावत करके सिकंदर से लव मैरिज की. बाद में परिवारवालों ने मुस्लिम रीति रिवाज से सिकंदर से अलीशा का निकाह किया. अलीशा को क्या पता था कि जिसके लिए उसने अपनी जन्म देने वाली मां से बगावत करके जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई थी, उसने पल भर में व्हाट्सएप पर तीन तलाक देकर हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया.
क्या है पूरा मामला?
अलीशा का आरोप है कि उसके पति सिकंदर खान ने रात 12 बजे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया. अलीशा ने बताया कि शादी में उनके परिवार ने 5 लाख रुपए खर्च किए थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उसका पति दहेज में कार और बुलेट मोटर साइकिल की लंबे समय से मांग कर रहा है और आए दिन मारता पीटता था. कुछ समय पहले वो अपने मायके चली आई थी. जिसके बाद बीती रात 12 बजे इसके मोबाइल पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. मैसेज में तीन बार लिखा था कि मैं तुझे तलाक देता हूं.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
अलीशा ने इस मामले की शिकायत एसएसपी और राष्ट्रीय महिला आयोग से की है. वहीं एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक महिला किला थाना क्षेत्र की मेरे पास आई थी जिसने बताया कि उसके पति ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया है. इस मामले में किला थाने में पति समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:-