Bareilly Crime: सनकी पति ने दहेज न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, 2 साल पहले की थी लव मैरिज
UP Crime: बानखाने में एक सिरफिरे युवक ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
![Bareilly Crime: सनकी पति ने दहेज न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, 2 साल पहले की थी लव मैरिज Bareilly News Husband killed her wife for dowry in Premnagar ANN Bareilly Crime: सनकी पति ने दहेज न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, 2 साल पहले की थी लव मैरिज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/7e1f5b477af61ca2421b60604b61eb21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly News: बरेली (Bareilly) के प्रेमनगर (Premnagar) थाना क्षेत्र के बानखाने (Bankhana) में एक सिरफिरे युवक ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.खून से लथपथ महिला की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई तब परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बानखाना निवासी विकास सक्सेना ने दो साल पहले अपने ही पड़ोस की रहने वाली निशि कश्यप से लव मैरिज की थी . साथ जीने मरने की कसम खाने के बावजूद शादी के बाद से ही दोनों के घरवालों में दहेज़ और पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी होती थी. शादी के बाद निशि ने एक बेटे को भी जन्म दिया लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ तो दोनो ने तलाक लेकर अलग रहना शुरू कर दिया. उसके बावजूद भी सिरफिरे विकास ने मौका देख कर अपनी पत्नी निशि को चाकुओ से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. निशि की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना के बाद एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला पर उसके पति ने हमला कर दिया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों के साथ घायल महिला को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया . फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)