अब धर्म करेगा कला का भी बंटवारा? बरेली में रामलीला के मुस्लिम किरदारों को झेलनी पड़ रही मुश्किलें, जाना पड़ा थाने
बरेली में रामलीला में राम का किरदार मुस्लिम शख्स वहीं माता कैकेयी का किरदार मुस्लिम युवती निभा रही थी जिसके बाद आरोप है कि उन्हें लगातार काम छोड़ने की धमकी दी जा रही थी
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में धर्म के नाम पर कला का बंटवारा करने वाले कुछ लोगों ने मुस्लिम कलाकारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बवाल के बाद रामलीला के मंचन पर ही संकट खड़ा हो गया है.
दरअसल, रामलीला में राम का किरदार एक मुस्लिम शख्स निभा रहा था तो वहीं, माता कैकेयी का किरदार भी एक मुस्लिम युवती निभा रही थी जिसके बाद आरोप है कि उन्हें लगातार काम छोड़ने की धमकी दी जा रही थी. साथ ही लोग उन्हें परेशान कर रहे थे जिस कारण वो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की.
नाटक छोड़ने की मिल रही दोनों को धमकी
बता दें, राम का किरदार निभाने वाले दानिश और माता कैकेयी का किरदार निभाने वाली सैमुअल खान दोनों मुस्लिम समुदाय से आते हैं. दोनों को रामलीला में किरदार निभाने पर धमकिया मिल रही थी. दोनों का आरोप है कि लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. उन्हें ये नाटक छोड़ने की धमकी भी दी. बताया जा रहा है दोनों को लगातार इतना परेशान किया गया कि ये दोनों मामले की शिकायत करने को मजबूर हो गए और पुलिस थाने जा पहुंचे. हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि एक समुदाय के लोग इन्हें परेशान कर रहे थे कि दोनों समुदाय के लोगों की तरफ से इन्हें धमकी दी जा रही थी.
शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दानिश और सैनुअल खान का कहना है कि उन्हें धमकाया जा रहा है और उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है. वहीं, मामले की शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें.