JPS Rathore on Inflation: पूरे देश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है. बढ़ती महंगाई ने आम हो या खास सभी की कमर तोड़ कर रख दी है. विपक्ष लगातार महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम कर रही है लेकिन सरकार को ऐसा लगता है महंगाई की बात करना ही बेईमानी है. इसलिए योगी के मंत्री जेपीएस राठौर का कहना है कि अगर कोई महंगाई की बात करता है वो बेईमानी कर रहा है और केवल राजनीति से प्रेरित बात कर रहा है.
बीजेपी मंत्री ने कहा महंगाई की बात करना बेईमानी
दरअसल जेपीएस राठौर बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौड़ ने कहा है कि सहकारी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड पर राष्ट्रीयकर्त बैकों से एक प्रतिशत सस्ता लोन देने का काम करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार सहकारी समितियों को और मज़बूत करने का काम कर रही है. जिसके लिए केंद्र सरकार से प्रत्येक समिति को 3.91 लाख रुपए दिए गए हैं ताकि इन समितियों को तकनीकी तौर पर मज़बूत किया जा सके. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के लिए किये गए उत्कर्ष कार्यों पर चर्चा भी की गयी.
पीएम मोदी ने समाचार पत्रों से मुद्रास्फीति शब्द गायब कर दिया
वहीं जब मंत्री जी से महंगाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष को ये बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी ने समाचार पत्रों से मुद्रास्फीति शब्द ही गायब करवा दिया. जब कांग्रेस की सरकार थी तो रोज ये लिखा जाता था कि मुद्रास्फीति इतनी हो गई. मोदी जी ने महंगाई की दर को रोका, मुद्रास्फीति को समाप्त कर दिया. अर्थव्यवस्था में अमूल चूक परिवर्तन हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई महंगाई की बात करता है वो बेईमानी कर रहा है, केवल राजनीति से प्रेरित बात कर रहा है. सहकारिता मंत्री जेपी एस राठौर ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
यह भी पढ़ें: