Bareilly News: 'फोटो भेजो नहीं तो दे दूंगा जान', प्रेमी ने दी मरने धमकी तो प्रेमिका ने जहर खाकर किया सुसाइड
UP News: बरेली में लड़की के फोटो न देने पर प्रेमी ने अपनी जान देने की बात की.जिसके बाद लड़की ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के इज़्ज़त नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सरकारी कर्मचारी की बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. मामला प्रेम में रूठने मनाने से लेकर जान देने की धमकी के बाद जान देने तक चला गया. दरअसल बरेली में मंडी में काम करने वाले एक व्यक्ति देवी दस राजपूत की बेटी बरेली कॉलेज की बीकॉम की छात्रा थी.
लड़की की बातचीत एक राष्ट्रीय बैंक के कर्मचारी संचित अरोरा से होती थी दोनों अक्सर घंटो व्हाट्सअप पर चैट करते थे. दोनो गुरुवार रात को भी चैट कर रहे थे इसी दौरान संचित ने अपनी प्रेमिका से उसका व्हाट्सप्प पर फोटो मांगा लेकिन उसने इंकार कर दिया संचित की काफ़ी जिद के बाद भी उसने अपना फोटो नहीं भेजा ना ही व्हाट्सप्प पर वीडियो कॉल की.
क्या है पूरा मामला?
इस पर प्रेमी संचित ने ट्रेन से कट कर मर जाने की धमकी दी. इसपर भी प्रेमिका ने फोटो नहीं भेजा तो संचित ने जान देने की धमकी देते हुए फोन कट कर दिया. किसी आशंका से घबराई छात्रा ने करीब 40 बार कॉल कर बात करने की कोशिश की लेकिन संचित ने फोन नहीं उठाया इससे छात्रा बेहद घबरा गई. उसे लगा उसके प्रेमी ने धमकी को सच कर दिखाया है और आत्महत्या कर ली है. इससे परेशान होकर छात्रा ने जहर खा लिया.
छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गये. लेकिन हालत लगातार ख़राब होती गई शुक्रवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. इस दौरान संचित को भी प्रेमिका के जहर खाने की सूचना मिल गई उसने मैसेज किया कि अगर तुम्हे कुछ हुआ तो तुम्हारे घर वालो को मार दूंगा. परिजनों का आरोप है की बैंककर्मी संचित अरोरा के उकसाने और दबाब बनाने पर लड़की आत्महत्या को मजबूर हुई. लड़की के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आत्महत्या को मजबूर करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश कर रही है.
आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना इज्जत नगर में एक तहरीर दी गई है, तहरीर में बताया गया है कि उनकी बेटी की एक लड़के के साथ वाट्स एप के माध्यम से बातचीत हो रही थी, लड़के के द्वारा उनकी बेटी को वीडियो कॉल पर चेहरा दिखाने को बोला गया, लड़की ने चेहरा दिखाने से मना कर दिया, तो लड़के ने कहा कि अगर तुम चेहरा नहीं दिखाओगी तो में ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दूंगा और उसके बाद उसने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया.
जिसके बाद उनकी बेटी द्वारा उस लड़के से फोन पर 40 बार संपर्क किया गया, लेकिन लड़के की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया. जिससे उनकी बेटी ने डरकर सल्फास की गोली खा ली, जिसके बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान वहां पर उसकी मौत हो गई.
बाद में जब वॉट्स एप चैट देखी गई तो उस लड़के के फोन पर एक मैसेज आया था कि तुम्हें कुछ हुआ तो मैं तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार दूंगा. इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.