Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली ( Bareilly) में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है. बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और उससे 8 लाख रुपए भी लूट लिए. बदमाशों ने युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया. वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के अनुबिस पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी का है. जहां पेड़ से लटका हुआ एक शव मिला. मृतक के हाथ पैर भी बंधे हुए थे, इससे लगता है किसी ने हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ठिरिया खुर्द के रहने वाले शिशुपाल गंगवार की पत्नी और बच्चे बालाजी दरबार गए हुए है. उनके भाई ने बताया की रविवार सुबह 8 बजे शिशुपाल कमेटी के करीब 8 से 10 लाख रुपए देने के लिए घर से निकले थे.11 बजे जब उन्हें फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था. जिसके बाद परिजन उन्हें जगह-जगह ढूंढने लगे और शाम 5 बजे के लगभग शिशुपाल का शव अनुबिस पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला.


पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतक के भाई का आरोप है कि किसी ने उनकी हत्या की है और उनके शव को लटका दिया है. उन्होंने बताया कि उनके भाई के हाथ पैर भी बंधे हुए है. शिशुपाल की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पत्नी और बच्चे बाला जी दरबार गए हुए है जिन्हे फोन पर सूचना दे दी गई है. हत्या की सूचना पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्र, मीरगंज थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र में एक शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है. मामले की छानबीन की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Watch: बंदर ने छीना मथुरा डीएम का चश्मा तो अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज, कहा- प्रशासन को कुछ नहीं दिखता तो...


UP News: मुख्तार अंसारी के फरार MLA बेटे की तलाश में लखनऊ पुलिस की दबिश, कई राज्यों में चल रही छापेमारी