Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में उधार में सिगरेट नहीं देने पर दबंगों ने एक महिला को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. दबंगों ने महिला को लात-घुसों और बेल्ट से पीट पीट कर मार डाला. वहीं पुलिस ने इस मामले में मीरगंज (Meerganj) थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के ललितपुर का है, जहां 50 साल की राममूर्ति की पड़ोस में रहने वाले शिवम, सूरज, कन्हाई और विनोद ने इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने इन सभी को उधार में सिगरेट नहीं दी थी. जिस वजह से चारों लोगो ने महिला को लात घुसों और लाठी डंडों से पीटा. महिला को बचाने आए उसके बेटे को भी दबंगों ने पीटा. परिजनों के महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के बेटे ने बताया कि शिवम, सूरज, कन्हाई और विनोद ने उधार में सिगरेट मांगी थी. जब सिगरेट उधार देने को मना किया तो इन लोगों ने जमकर मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई.
आरोपियों की हो रही तलाश
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल (Rajkumar Aggarwal) का कहना है कि उधार में सिगरेट नहीं देने पर कुछ लोगों ने महिला को पीटा था. परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में मीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-