Bareilly News: बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे 24 पर खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर रहे आरोपियों को रोकने पर पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर दी गई. मैनेजर सुशील कुमार अपने दो सहकर्मियों के साथ पेट्रोल पंप पर थे. तब उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रक से डीजल निकाल रहे हैं. जब उसने और उसके साथियों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और अपनी कार में सवार होकर भाग गए.
क्या है पूरा मामला?
बरेली एसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि पेट्रोल पंप मैनेजर अपने दो साथियों के साथ अपने पेट्रोल पंप पर थे. जब उन्होंने देखा कि कुछ लोग अपनी कार साइड में लगाकर ट्रक से डीजल निकाल रहे हैं तो मैनेजर चोरों के पास पहुंचा और उन्हें रुकने के लिए बोला. जिसके बाद देखते ही देखते सुशील पर गोलियां चला दी गई और अपनी कार में बैठकर सभी चोर फरार हो गए.
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की
एसपी राजकुमार अग्रवाल ने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए क्लोज सर्किट टेलीविजन फुटेज की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक टीम का गठन किया गया है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-