UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली की एक पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने शुक्रवार की रात गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में एक सिपाही को गोली लगी है. गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे. पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. फिलहाल, घायल सिपाही को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है- वहीं बदमाशों की तलाश में थाना पुलिस दबित देने के काम में जुटी है.
घायल सिपाही की हालत खतरे से बाहर
बरेली पुलिस के मुताबिक बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर नकटिया पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने वहां बैठे विशाल शर्मा नाम के सिपाही से एक उपनिरीक्षक के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के बाद बदमाशों ने गोलीबारी की. गोलीबारी की घटना में सिपाही विशाल को गोली लगी. बरेली पुलिस के मुताबिक सिपाही को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिपाही की हालत खतरे से बाहर है.
नशे में धुत थे बदमाश
इस घटना के बारे में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि पुलिस चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल पर बैठे बदमाशों की तस्वीर आई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात नकटिया पुलिस चौकी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आये थे. इनमें से एक युवक पुलिस चौकी के अंदर गया और वहां काम कर रहे सिपाही विशाल शर्मा से किसी उपनिरीक्षक के बारे में पूछा.
एसएसपी अखिलेश चौरसिय के मुताबिक सिपाही ने जब नशे में धुत युवक को टोका तो आरोपी ने अवैध हथियार से गोलीबारी की. गोली चौकी में रखी लोहे की अलमारी में लगी और उसके बाद टकराकर सिपाही की पीठ में जा लगी. एसएसपी चौरसिया ने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें : Bhadohi News: 8 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, 24 घंटे के अंदर दबोचा गया आरोपी, पैर में लगी गोली