Bareilly News: सनातन धर्म के प्रति के लोगों की आस्था और लगाव लगातार बढ़ रहा है. मुस्लिम धर्म से जुड़े कई लोग अब तक मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म को अपना चुके हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बार ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मुस्लिस धर्म की एक महिला ने मुस्लिम धर्म को छोड़ कर सनातन धर्म अपनाया है. बरेली की सोनम सिद्दीकी अब लक्ष्मी बन चुकी हैं. 


बरेली में एक के बाद एक घर वापसी के मामले लगातार सामने आ रहे है. सनातन धर्म के प्रति बढ़ते विश्वास के चलते एक मुस्लिम समुदाय की युवतियां सनातन धर्म अपना रही है. ताजा मामला देवरनिया थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली सोनम सिद्दीकी ने घर वापसी कर अपना नाम लक्ष्मी रख लिया है और विष्णु मौर्या के साथ मंदिर में सात फेरे लिए. सोनम ने वीडियो वायरल कर कहा की वो अपनी मर्जी से विष्णु मौर्या से शादी कर रही है. 


मैं भगवान राम को मानती हूं- सोनम 
एक दूसरे को गले में जयमाल डालते हुए ये दोनो प्रेमी युगल अलग अलग धर्मो से है लेकिन मोहब्बत के चलते धर्म की दीवार लांघते हुए दोनो ने एक साथ जिंदगी बिताने की कसम खाई और फिर मंदिर में जाकर शादी कर ली. देवरनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली सोनम सिद्दीकी को अपने ही गांव के विष्णु मौर्या से मोहब्बत हो गई. सोनम ने वीडियो वायरल कर कहा कि वो अपनी मर्जी से विष्णु से शादी कर रही है. सोनम ने कहा की वो भगवान राम को मानती है और अब शादी के बाद अयोध्या भी जायेगी.


परिवार वालों से बताया जान का खतरा
सोनम ने कहा की इस्लाम धर्म में हलाला और तीन तलाक़ होता है जिस वजह से मैं हिंदू धर्म अपना रही है. सोनम का कहना है उसे उसके परिवार वालो से जान का खतरा है. इससे पहले संगम नगरी प्रयागराज में 25 साल के सलीम अंसारी नाम के युवक ने माघ मेला क्षेत्र से सटे हुए इलाके में हिंदू धर्म अपनाया था और अपना नाम बदलकर वेद व्रत आर्य रख लिया था. युवक दावा किया था कि वह सनातन के उदारवादी रवैये से प्रभावित होकर घर वापसी की हैं,


ये भी पढ़ें: Harish Rawat On Budget Session: उत्तराखंड के बजट सत्र से पहले हरीश रावत ने बीजेपी को घेरा, उठाए ये सवाल