लखनऊ: पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बरेली पहुंच भोजीपुरा विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने इस सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि किसान संगठन हमेशा यह कहते हैं कि व्यापारी उनका शोषण करते हैं. सरकार किसानों के हित के लिए नए कानून लाई है और विपक्ष उनको बरगलाने का काम कर रहा है.


पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी और कहां की प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम से हम लोग सरकार के किए गए कार्यों की चर्चा कर रहे हैं. राकेश टिकैत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं और पता नहीं कैसे राजनीति उनके अंदर प्रवेश कर रही है और ओवैसी जैसी राजनीतिक पार्टियों की बीजेपी हमेशा से विरोधी रही है. उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी ओवैसी देश मे टकराव और तनाव की स्थिति पैदा करते हैं.


कुछ लोग जाति के नाम पर प्रबुद्ध सम्मेलन कर रहे हैं- भूपेन्द्र चौधरी


प्रबुद्ध सम्मेलन में बोलते हुए भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि हमारे सम्मेलन में समाज को लीड करने वाले लोगों को बुलाया जाता है जबकि कुछ लोग जाति के नाम पर प्रबुद्ध सम्मेलन कर रहे हैं. हम लोग आगे भी जनता के बीच में जाएंगे.


राहुल गांधी पर लगाया किसान आंदोलन को हवा देने का आरोप


वहीं, प्रबुद्ध सम्मेलन में कृषि कानून को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस दे किसान आंदोलन को हवा दे रही है. राहुल गांधी ट्रैक्टर पर बैठकर आते हैं और किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


PM Modi on Afghanistan: अफगानिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए क्या कुछ बोले पीएम मोदी? जानें