Bareilly News: बरेली पुलिस (Bareilly Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश रहमत उर्फ मूसा को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर व्यापारी से 6 लाख रुपए लूट करने का आरोप है. पुलिस की टीमें लगातार उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, जिसके बाद  पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रहमत किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है. 


सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी, सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत मीणा और बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी की. जब बदमाश ने अपने आपको घिरते देखा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से भागने लगा, लेकिन बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के कछौली पुलिया के पास उसकी बाइक फिसल गई जिसके बाद पुलिस ने उसको जवाबी फायरिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया और उसके पैर में चोट आई है.घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


6 लाख रुपए की लूट को दिया था अंजाम
बता दें कि बदमाश रहमत ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी और उनके पास से 3 लाख 95 हजार रुपए बरामद हुए थे जबकि रहमत फरार चल रहा था. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे भी गिरफ्तार कर लिया. इसाी के साथ बदमाश के पास से 50 हजार रुपए नगद, बुलेट मोटरसाइकिल, कारतूस और पोनिया बरामद हुई है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि रहमत ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. रहमत पर 25 हजार का इनाम घोषित था. जिसके बाद  मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:-


Rampur Bypoll: रामपुर में बिना नाम लिए आजम खान पर CM योगी का निशाना, कहा- 'यहां के अवसरवादी चेहरों ने...'