Bareilly News: बरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वांक्षित चल रहे 90 वारंटियों को किया गिरफ्तार
UP News: यूपी के बरेली में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है जिसके चलते पुलिस ने अलग-अलग पुलिस थानों में वांछित चल रहे कुल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Bareilly News: बरेली जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. इसी क्रम में एसएसपी के आदेश पर बरेली के सभी थानों में वांछित,अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 90 आरोपी पकड़े गए जिसमें से 26 वांछित अपराधी 56 वारंटी अपराधी शामिल थे.
क्या है पूरा मामला?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के कारण बरेली पुलिस शातिर आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. जिसके चलते अपराधियों में खौफ का माहौल है. बुधवार को भी बरेली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित, वारंटी 90 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बरेली के एसएसपी के निर्देशन में इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
दरअसल, बरेली के थाना मीरगंज,बारादरी, भोजीपुरा, सिरौली क्षेत्र में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए अलग-अलग मामलों में वांछित 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बरेली पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैली हुई है. अपराधी पुलिस का सामना नहीं कर पा रहे हैं. पहले की तरह अब बरेली में अपराधों की संख्या में भी कमी आयी है. पुलिस की करवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है.
कुल 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशानुसार एक अभियान चलाया गया था. वांछित आरोपियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान में कुल 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 26 वांछित हैं, और 54 वारंटी थें. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी बारादरी और भोजीपुरा थाना में की गई है तो कीला और सिरौली थाने में सबसे कम गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि इसी तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा, जिसमें वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी होती रहेगी और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-