Bareilly News: बरेली (Bareilly) की शाही थाना पुलिस की गुंडागर्दी से खाकी की जमकर किरकिरी हो रही है. एक्सीडेंट के आरोपी को आधी रात पकड़ने गई पुलिस को जब आरोपी नहीं मिला तो उसने पत्नी और बेटे का सिर फोड़ दिया और उनको जबरन पुलिस जीप में डालकर ले जाने लगी. पुलिस की गुंडागर्दी का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में शाही पुलिस नामजद आरोपी के घर आधी रात को दबिश देने गई थी. जहां पुलिस ने जमकर तांडव किया. दरअसल, बसावनपुर गांव के जयंती प्रसाद पर शाही थाने में एफआईआर दर्ज है. जिसमे उनके ट्रैक्टर की टक्कर से 17 अक्टूबर को एक युवक की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस इसी मामले में जयंती प्रसाद के घर दबिश देने गई थी. जयंती की पत्नी कंचनवती का आरोप है की जब उनके पति नहीं मिले तो पुलिसकर्मी जयंती प्रसाद की पत्नी और बेटे को घर से बाहर घसीटते हुए लाए और जबरन जीप में डालकर ले जाने लगे. इस बात का जब मां बेटे ने विरोध किया तो पुलिस वालो ने रायफल की बटो से दोनो का सिर फोड़ दिया.शोर सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस वाले भाग गए.
दरोगा को किया गया सस्पेंड
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि थाना शाही का कोई वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दरोगा महेश चंद्र थाने की गाड़ी मे नवयुवक को बैठा रहे हैं और दूसरी वीडियो मे नवयुवक और उसकी मां को कुछ चोटें लगी हुई है.वीडियो की जांच करने पर पाया गया कि कुछ दिनो पहले हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जिसमें उस नवयुवक के पिता के खिलाफ थाना शाही पर 304ए का मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें गिरफ्तारी की आवश्यकता नही थी. इस मामले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने दरोगा को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच सीओ से करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Kanpur News: कानपुर के इस यूनिवर्सिटी के VC पर FIR, STF ने किया गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला?