Bareilly News: बरेली में बंद मकान में चला रहे थे नकली पान मसाला फैक्ट्री, पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोचा, दूसरा फरार
UP News: यूपी के बरेली में पुलिस ने विकास नगर कॉलोनी के बंद मकान में नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
Bareilly News: बरेली (Bareilly) की आंवला थाना पुलिस (Aonla Police) ने विकास नगर कॉलोनी के बंद मकान में नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मौके से नकली पान मसाला बनाने का लाखों रुपए का सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नकली केमिकल, छाली, मेंथा, खुशबू पाउडर सहित गगन पान मसाला कंपनी के हजारों खाली पैकेट बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला?
नकली फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ़्तार भी कर लिया है जबकि उसके कई साथी फरार हो गए. नक़ली पान मसाला फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और आंवला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है .
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी रात के अंधेरे में नकली पान मसाला बनाकर देहात क्षेत्र में बेचते थे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पान मसाला बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने नक़ली फैक्ट्री से नामचीन मसाला कंपनी के हजारों खाली रेपर भी बरामद किए है. मौके से बरामद माल को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है . पुलिस एक आरोपी गिरफ्तार किया है, बाकी फरार लोगो के लिए टीम बनाकर गिरफ़्तारी कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-