Bareilly News: बरेली में 18 साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी डकैत कमर अली को बरेली एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर देश के अलग अलग स्थानों पर रह रहा था. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर डकैत कमर अली को धर दबोचा. एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा बताए गयए स्थान डोहरा रोड शिव मन्दिर के पास से कमर अली को गिरफ्तार किया गया है. 


क्या है पूरा मामला?
पूछताछ पर अभियुक्त कमर अली ने बताया कि अक्टूबर 2000 में अपने पड़ोसी बच्छन और लाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्या की घटना को अंजाम देने में इसके साथ इसका भाई नन्हे, गुडडू और इसका भान्जा जमीर थे. इस हत्या की घटना में यह सभी गिरफ्तार होकर जेल चले गये थे. कुछ दिन बाद इन सबकी जमानत हो गयी थी. जमानत पर छूटने के बाद यह अपने भाई सलीम और अपने साथी अफसर, मतलूम, आसिफ, इदरीस खां के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें इन लोगों को जेवर और नकद रूपये मिले थे. 


अलग-अलग थानों में 28 मामले हैं दर्ज
इस घटना के सम्बन्ध में थाना बारादरी पर नवी अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमे कमर अली इस डकैती की घटना के बाद दिल्ली, लखनऊ और मुम्बई में छिपकर रहता था. जब किसी काम से ये बरेली आया था तो इसे पता चला कि बच्छन और लाल की हत्या में इसके भांजे जमीर को आजीवन कारावास की सजा हो गयी है तो यह जमानत के बाद उस मुकदमें में भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. बता दें कि इनामी डकैत कमर अली का आपराधिक इतिहास है. कमर के खिलाफ अलग अलग थानों में कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें:-


Petrol-Diesel Price in UP Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, जानें- यूपी के प्रमुख शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट


UP Breaking News Live: क्रॉस वोटिंग पर चिंतित सपा आज करेगी चर्चा, वाराणसी में बिजली चोरी को बढ़ावा देने को लेकर बड़ी कार्रवाई