Bareilly News: बरेली पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है. पुलिस ने अफीम तस्करी में जेल भेजे गए पूर्व प्रधान छत्रपाल की डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रीज कर दी है. इससे पहले भी पुलिस तस्करों की करीब 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जमीदोज कर चुकी है या फिर फ्रीज कर चुकी हैं. तस्करों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर पिछले एक साल से जमकर चला है और तस्करी की कमाई से अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति नष्ट की जा चुकी है. इसी के साथ 400 से अधिक तस्कर जेल जा चुके हैं.
पुलिस तस्करों के खिलाफ कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस स्मैक तस्करी पर रोकथाम के लिए तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में लगी हुई है. पुलिस ने सिरौली थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव निवासी पूर्व प्रधान छत्रपाल की आलीशान कोठी, कृषि भूमि, स्कॉर्पियो गाड़ी समेत 1.64 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर के तहत कई मुकदमे दर्ज है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सफेमा के तहत पूर्व प्रधान छत्रपाल की दो मंजिला कोठी, एक अन्य मकान, कृषि भूमि, प्लॉट और स्कॉर्पियो गाड़ी को फ्रीज किया गया है.
अब तक 400 तस्करों को हो चुकी है जेल
छत्रपाल काफी शातिर किस्म का तस्कर है और उसने करीब चार साल पहले दो दरोगा और सिपाहियों पर आठ लाख रुपए लूटने का आरोप लगाया था. जिस मामले में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जेल भेजा गया था. इससे पहले भी तस्करों की करीब 100 करोड़ से अधिक की यो तो जमीदोंज हो चुकी है या फिर उनकी संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. अगर गिरफ्तारी की बात करें तो अब तक 400 से अधिक तस्करों को जेल हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-
UP News: अखिलेश यादव के 'झाड़-फूंक' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार, जानिए- क्या कहा?