Bareilly News: बुजुर्ग दंपत्ति को थाने में नहीं मिला इंसाफ, मारपीट के बाद ली रिश्वत, अब एसपी से रो-रोकर लगाई गुहार
Bareilly Police: बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी ग्रामीण से न्याय की गुहार लगाई है और रो-रोकर अपना दर्द बयां किया. एसपी ने थाने फोन करके इंस्पेक्टर से बात की और उनसे बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने को कहा.
Bareilly News: बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के लीलौर गांव में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ दबंगों ने मारपीट की और उनके घर पर कब्जा करने का प्रयास किया. जब इसकी शिकायत लेकर बुजुर्ग दंपत्ति थाने पहुंचे तो उनसे रिश्वत मांगी गई. दारोगा ने 20 हजार रुपए भी ले लिए और थाने से फटकार कर भगा दिया. अब बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी ग्रामीण से न्याय की गुहार लगाई है. बुजुर्ग दंपत्ति ने रो-रोकर अपना दर्द बयान किया. एसपी ग्रामीण ने थाने फोन करके इंस्पेक्टर से बात की और उनसे बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने को कहा. साथ ही उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला सिरौली थाना क्षेत्र के लीलौर गांव का है जहां 65 साल के सोमपाल और उनकी पत्नी कन्या देवी का कहना है की वो थाने नहीं जायेगे, उन्हे थाने जाने से डर लगता है. थाने में पुलिसकर्मी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है. रिश्वत मांगते हैं. बुजुर्ग दम्पत्ति का आरोप है कि उन्होंने अपने घर के बराबर में करीब 100 गज जगह खरीदी थी.अब उस जमीन पर गांव के दबंग संजय, महेश, सुरेश, झब्बू, कल्लू कब्जा करना चाहते है. दंपत्ति के साथ कई बार इन लोगों ने मारपीट की. जब दंपत्ति अपनी शिकायत लेकर सिरौली थाने पहुंचे तो पुलिस वालो ने उनसे अभद्रता की. थाने में तैनात दरोगा पवन ने उनसे दो बार में 10-10 हजार रुपए रिश्वत ली और उसके बावजूद मदद नहीं की.
अब एसपी ने दिया ये आश्वासन
थाने में बुजुर्ग दंपत्ति को डराया धमकाया गया. उनके साथ पुलिस वालों ने ऐसा व्यवहार किया जैसे वो कोई बहुत बड़े अपराधी है. इसके बाद उन्होंने एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल को रो-रोकर पूरी घटना की जानकारी दी. एसपी ग्रामीण ने बुजुर्ग दंपत्ति को आश्वासन दिया कि आपकी मदद की जाएगी. एसपी ग्रामीण ने थाने फोन करके इंस्पेक्टर से बात की और उनसे बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि दरोगा पवन से 20 हजार रुपए वापिस दिलवाए जाए. इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सिरौली थाना क्षेत्र के लीलौर गांव के बुजुर्ग दंपत्ति उनके पास आए थे. हमने थाने फोन करके इंस्पेक्टर को ये निर्देश दिए हैं की दंपत्ति की मदद की जाए और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें:-
UP Bypolls: सीएम योगी ने मैनपुरी-खतौली और रामपुर के BJP उम्मीदवारों को दी बधाई, किया बड़ा दावा