Bareilly News: बरेली जिले में रेप के एक मामले में आरोपी से समझौता नहीं करने पर रेप पीड़िता के दादा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद पीड़िता के दो चाचा ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी.


क्या है पूरा मामला?


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मीरगंज थाना में हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. अग्रवाल ने बताया कि मीरगंज इलाके के एक गांव की निवासी पीड़िता के 55 वर्षीय दादा गुरुवार दोपहर को मोटरसाइकिल से अपने दो बेटों के साथ दवा लेने निकले थे. गांव से निकलते ही बंद पड़े मेंथा संयंत्र के पास रेप के आरोपी सूरजपाल के परिजन महेंद्र, राहुल, रामस्वरूप और भगवान दास ने उन्हें सामने आकर रोक लिया और आरोपी सूरजपाल के पक्ष में बयान देने के लिए दबाव बनाने लगे.


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के समर्थन में उतरा मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह, लोगों से की ये अपील


मरते दम तक बयान नहीं बदलने का बात कही 
पीड़िता के दादा ने मरते दम तक बयान नहीं बदलने की बात कही. इतना सुनते ही लाठी-डंडों और तमंचे से लैस अभियुक्त के परिजनों ने पीड़िता के दोनों चाचा को धमकाकर भगा दिया और दादा की पीट पीट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़िता के बड़े चाचा के मुताबिक, एक साल पहले उनके परिवार की एक लड़की से गांव के ही सूरजपाल ने रेप किया था.


इसकी प्राथमिकी मीरगंज थाना में दर्ज कराई गई थी और इसके बाद से सूरजपाल जेल में बंद है. सूरजपाल के परिवार के लोग काफी समय से उनके पिता पर समझौता करने का दबाव डाल रहे थे. मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक संदीप त्यागी ने बताया कि आरोपी महेंद्र, राहुल, भगवान स्वरूप और राम स्वरूप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और चारों की तलाश में दबिश दी जा रही है.


Unnao Crime: उन्नाव में स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पेट में नुकीली चीज से किया हमला, आरोपी फरार