Bareilly News: यूपी (UP) के बरेली (Bareilly) में होली (Holi) के दिन उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई जब बहेड़ी (Baheri) में होली खेलते समय एक धार्मिक स्थल पर गुलाल पड़ गया. इसके बाद उस समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया. विरोध को बढ़ता देख पुलिस ने दो बीजेपी (BJP) नेताओं समेत 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने नैनीताल हाईवे जाम कर दिया और पुलिस के साथ अभद्रता की. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज को उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा.
मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र के कस्बे की है, जहां होली खेलते समय एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर गुलाल पड़ गया था. ऐसे में उस समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग जमा हो गए. इसके बाद पुलिस ने बहेड़ी थाने में दो भाजपा नेताओं समेत 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. हालाकि मामला यहीं शांत नहीं हुआ और कुछ देर बाद लोग नैनीताल हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया.
पुलिस बल को किया गया तैनात
लोग धार्मिक स्थल पर गुलाल पड़ने के मामले में गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इतना ही नहीं जाम खुलवाने गई पुलिस के साथ भी नोकझोंक शुरू हो गई और अभद्रता की गई, जिसके बाद पुलिस ने जाम लगाए लोगों पर लाठीचार्ज कर वहां से उन्हें खदेड़ा. फिलहाल कस्बे में एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
लोग धार्मिक स्थल पर गुलाल पड़ने के मामले में गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इतना ही नहीं जाम खुलवाने गई पुलिस के साथ भी नोकझोंक शुरू हो गई और अभद्रता की गई, जिसके बाद पुलिस ने जाम लगाए लोगों पर लाठीचार्ज कर वहां से उन्हें खदेड़ा. फिलहाल कस्बे में एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
बरेली ग्रामीण एसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा, "धार्मिक स्थल पर गुलाल पड़ जाने के मामले में एक समुदाय ने आपत्ति की थी, जिसके बाद कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद लोग चले गए थे, लेकिन एक गुट ने नैनीताल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया और जब पुलिस ने खुलवाने की कोशिश की तो अभद्रता की गई. पुलिस ने बल प्रयोग कर उन लोगों को वहां से हटाया." उन्होंने आगे कहा कि जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल कस्बे में शांति है.
ये भी पढ़ें-
Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! इन विपक्षी नेताओं को भी मिल सकता है न्योता