Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में सिपाहियों की अराजकता ने खाकी को शर्मशार कर दिया है. जिसके बाद चर्चा यह है कि प्रेम प्रसंग मामले में सिपाही ने थाने में ही फायरिंग कर दी. फायरिंग की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर, क्राइम इंस्पेक्टर समेत 5 को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए है.


क्या है पूरा मामला?
बरेली के बहेड़ी थाने में कई दिनों से महिला सिपाही के प्रेम प्रसंग की चर्चा थी. सोमवार रात विवाद इस कदर बढ़ गया कि थाने के अंदर महिला सिपाही को लेकर बवाल हो गया. महिला सिपाही के चक्कर में कांस्टेबल मोनू और योगेश में विवाद ज्यादा बढ़ गया. इस बीच सिपाही मोनू ने दारोगा पर रिवॉल्वर से फायर कर दिया. फायर होते ही थाने में हड़कंप मच गया. गनीमत रही की फायर से किसी को नुकसान नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा हो सकता था. 





5 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
इस पूरे घटनाक्रम पर थाना पुलिस पर्दा डालती रही. लेकिन इस बात की जानकारी एसएसपी को लग गई. जिसके बाद उन्होंने रात में ही एसपी क्राइम को थाने में जांच के लिए भेज दिया. एसपी क्राइम की जांच के बाद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि बहेड़ी थाने में तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, सिपाही मोनू, योगेश और मनोज को सस्पेंड कर दिया गया है. इन पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है. वहीं इस घटनाक्रम से बरेली पुलिस की काफी बदनामी हो रही है. 


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: 55 साल पुराना इतिहास और जनता पार्टी... क्या 2024 के चुनाव में यूपी में वहीं करिश्मा दिखा पाएगी बीजेपी?


UP News : उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी खोजने की कवायद शुरू, सरकार ने UPSC को भेजी इतने IPS अधिकारियों की सूची