Bareilly News: बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के इंद्रापुरम कॉलोनी में सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुभाष नगर निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह मुरादाबाद की ट्रैफिक पुलिस में सिपाही था. उसे अपने पिता की जगह नौकरी मिली थी. वह पिछले काफी समय से बरेली में ही रह रहा था. सिपाही के भाई का कहना है कि पत्नी से चल रहे विवाद की वजह से डिप्रेशन में थे, सुसराल पक्ष के लोग उन्हें परेशान करते थे. देर रात उन्होंने अपने कमरे में कमीज के सहारे फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों को इसकी जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया. 


पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध का कहना है कि सुभाष नगर क्षेत्र में एक सिपाही ने सुसाइड किया है. वह मुरादाबाद की ट्रैफिक पुलिस में तैनात था. सुसाइड करने की वजह का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की जानकारी मुरादाबाद पुलिस को दे दी गई है.


ये भी पढ़ें:-


UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, याद रखें आवेदन से जुड़ी ये जरूरी तारीखें


UP Weather Forecast Today: यूपी में मौसम होने लगा है साफ, जानें- क्यों मानसून में भी नहीं हो रही है बरसात