Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में  एक चाय विक्रेता राजेंद्र मौर्य की हत्या कर दी गई. जब राजेंद्र घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने चाय की दुकान पर जाकर देखा तो उनका शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगैना स्थित बालाजी मंदिर के पास 55 साल के राजेंद्र मौर्य चाय की दुकान चलाते थे. रात में वहीं पर बने बेसमेंट में सो जाते थे. जब राजेंद्र घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी दुकान के पास पहुंचे. जहां राजेंद्र एक खाट पर लेटे हुए थे. उनका शरीर कंबल से ढका हुआ था और मच्छरदानी लगी हुई थी. परिजनों ने जब उन्हें देखा तो उनके हाथ, पैर, गले में चोट के निशान थे, और उनकी सांस नही चल रही थी. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
परिजन फौरन पास के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. वहीं इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि आज सुबह एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Chamoli Landslide: चमोली में भूस्खलन के चलते तीन मकान जमीदोंज, हादसे में चार लोगों की मौत