Bareilly News: योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कभी उनके घरों पर बुलडोजर चलवाती है तो कभी उनकी संपत्तियों का जब्तीकरण करती है ताकि अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर चले जाए वरना अपराध करना छोड़ दे. बरेली (Bareilly) की शीशगढ़ थाना पुलिस ने हत्या और गैंगस्टर के अपराधी सुखदेव, रवि और वेद प्रकाश के द्वारा अवैध धंधों से अर्जित की गई डेढ़ करोड़ की चल अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी सुखदेव ने अपने साथी रवि, वेद प्रकाश, संजीव जितेंद्र, मुनेंद्र के साथ मिलकर गांव के लोगों के साथ मारपीट और धमकी देकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की. सुखदेव और उसके साथियों पर वकील की हत्या का भी आरोप है. जिसके बाद सुखदेव व उसके साथियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ.
गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को किया जब्त
शीशगढ़ थाना पुलिस ने डीएम के अनुमोदन के बाद अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया. गैंगस्टर के आरोपी सुखदेव पर कार्रवाई के लिए सीओ बहेड़ी कई थानों की फोर्स लेकर गांव पहुंचे और लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट करके संपत्ति को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने एक बोर्ड भी संपत्ति पर लगा दिया है कि इस संपत्ति को न तो कोई खरीदेगा और ना ही कोई बेचेगा.
उधर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सुखदेव और उसके साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था जिसके बाद उसकी संपत्ति को जब्त करने के लिए डीएम से अनुमोदन मांगा गया था. डीएम का अनुमोदन मिलने के बाद गैंगस्टर के अपराधी सुखदेव और उसके साथियों की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-