Bareilly News: बरेली (Bareilly) के बिथरी चैनपुर (Bithri Chainpur) थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव (Rajau Paraspur) में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक (Safety Tank) की दीवार ढहने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस (Bareilly Police) ने इसकी जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला?
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण (Rohit Singh Sajwan) ने बताया कि रजऊ परसपुर गांव (Rajau Paraspur Village) के रहने वाले राजू (Raju) का दस साल का बेटा आशीष और उसके परिवार के वरुण और वीरन गांव के बाहर बकरी चराने गए थे. उन्होंने बताया, ‘‘तीनों बच्चे निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक की दीवार पर बैठ कर खेलने लगे. तभी दीवार अचानक ढह गई और तीनों दीवार के नीचे दब गए. शोर सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे.’’
हादसे में दो बच्चों की मौत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बताया कि डॉक्टरों ने वरुण और आशीष को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बीरन की हालत गंभीर बनी हुई है. एसएसपी ने बताया कि इस हादसे में दो बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. यह घटना उस दौरान हुई जब बच्चे सेफ्टी टैंक (Safety Tank) की दीवार के नीचे बैठकर खेल रहे थे और उसी वक्त वो दीवार ढह गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़े:-
Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान