Bareilly: उदयपुर हत्या का पाकिस्तानी संगठन से कनेक्शन! मंत्री लक्ष्मी नारायण बोले- ऐसे लोगों का हो बहिष्कार
UP News: उदयपुर में तालिबानी तरीके से हत्या के बाद पाकिस्तानी तंजीम संगठन कनेक्शन सुर्खियों में आ गया हैं. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ऐसे लोगो के बहिष्कार की बात कही है.
Bareilly News: उदयपुर में तालिबानी तरीके से कन्हैया की हत्या का पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी संगठन से कनेक्शन सुर्खियों में आ गया हैं. जिसके बाद यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी संगठन की गुल्लक अब लोग खुद हटा रहे है. उन्होंने जनता से अपील की है कि वो ऐसे लोगो का बहिष्कार करें जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. वही बरेली के मेयर ने कहा कि ये पैसा टेरर फंडिग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री ने लोगों से की ये अपील
बरेली मंडल के प्रभारी मंत्री कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मंगलवार को बरेली पहुंचे. जहां पर सर्किट हाउस में उन्होंने सभी सांसद और विधायको के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुझे मीडिया के जरिए जानकारी मिली है कि बरेली में
पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी संगठन की गुल्लक दुकानों पर रखी हुई है. राजस्थान में हुई घटना के बाद अब लोग खुद ऐसी गुल्लक को हटा रहे है. उन्होंने ये भी कहा की मेरी जनता से ये अपील है कि जो भी देशद्रोही है, देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले लोग है, उनका बहिष्कार कर देना चाहिए. मैं सरकार की तरफ से प्रशासन को ये निर्देश दूंगा की कोई भी संगठन अगर ऐसा करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा की सरकार ऐसे लोगो पर बुलडोजर भी चलवा रही है.
'ऐसे लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा'
इस मामले में बरेली के मेयर डॉक्टर उमेश गौतम का कहना है कि ऐसे लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. बरेली से पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी संगठन पैसा इकठ्ठा करके टेरर फंडिंग के लिए भेजा रहा है. ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिसके लिए मैं एसएसपी से लिखित शिकायत करुंगा. बरेली के पुराना शहर से लेकर कई स्थानों पर दुकानों, मदरसे और मस्जिदों में पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी संगठन की गुल्लक रखी हुई है. जहां इस संगठन के लिए पैसा इक्कठा किया जा रहा है. ऐसे में आईजी रमित शर्मा ने मंडल की पुलिस को अलर्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-