UP News: हरिद्वार में हुई धर्म संसद में मुसलमानों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद आज बरेली में मुस्लिम धर्म संसद बुलाई गई. आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया ग्राउंड पर मुस्लिम धर्म संसद बुलाई थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. ग्राउंड में करीब 20 हजार लोग पहुंचे थे और ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था.


मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमारी बहु बेटियों के लिए कहा जाता है कि इन्हें बर्गलाओ, इन्हें अपने जाल में फ़साओ, हमारी बहू बेटियों को बरगलाया जाता है. शर्म नहीं आती हम खून के आंसू रोते हैं. हम खून का घूंट पीकर रह जाते हैं, क्योंकि हम अपने मुल्क में अमन चाहते हैं, लेकिन अब हमारे सब्र का पैमाना टूट चुका है. मेरे नौजवानों के दिलों में कितना गुस्सा पनप रहा है. मैं डरता हूं, जिस दिन मेरा ही नौजवान कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर होगा तो तुम्हें हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी.


मौलाना तौकीर रजा ने कही ये बात


मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि क्या वह देश प्रेमी हो सकता है, जो अपने ही देश के 20 लाख लोगों को एकत्र करने की बात करें. लड़ने का तुम्हें बहुत शौक है, लेकिन तुम लड़ने की बात कर सकते हो, लड़ नहीं सकते हो. लड़ाई तो हमारे खून में है. हम पैदाइशी लड़ाकू हैं. लड़ना है लेकिन हम तुमसे नहीं लड़ना चाहते. तुम हमारे देश के नागरिक हो, हमारे हिंदुस्तानी भाई हो, हम तुमसे लड़ना नही चाहते हैं. अगर लड़ना है तो चलो देखें तुम्हारी बहादुरी. चलो चीन के बॉर्डर पर. यहां बीस हजार नौजवान आए हैं, मेरे यह बीस हजार नौजवान सिर पर कफन बांध कर आए हैं अपने देश के लिए. अपनी जान देने के लिए. मेरे नौजवानों को थोड़ी सी ट्रेनिंग और थोड़े से हथियार दे दो, कैलाश मानसरोवर चीन से ले लेंगे. पाकिस्तान-पाकिस्तान करके मुसलमानों को डराने वालों हम तैयार हैं. हमें ट्रेनिंग दो, हमें हथियार दो, हम पाकिस्तान को हिंदुस्तान में मिला लेंगे.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: AAP ने जारी की 24 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट


Uttarakhand Election 2022: सरकारी नौकरी चाहने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान